इस योजना के माध्यम से सरकार 1 लाख कारीगरो को देगी हजारो रूपए | Rajasthan Vishwakarma Kamgar Kalyan Yojana 2024

Rajasthan Vishwakarma Kamgar Kalyan Yojana 2024 : राजस्थान सरकार के द्वारा साल 2023-24 के बजट में राजस्थान विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना को शुरू किया गया है। यह योजना राजस्थान की गरीब वंचित मजदूरों तथा कामगारों के लिए है। इस योजना के अंतर्गत सरकार इन निम्न स्तर के व्यवसायिक कारीगरों को वित्तीय सहायता प्रदान करेगी।

राजस्थान विश्वकर्मा गणगौर कल्याण योजना से मिलने वाली लाभ को किस प्रकार प्राप्त करें इस सभी की जानकारी इस लेख में विस्तार से दी गई है।

Rajasthan Vishwakarma Kamgar Kalyan Yojana 2024 Overview ( राजस्थान विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना 2024 )

योजना का नामराजस्थान विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना
राज्यराजस्थान
नेतृत्व अशोक गहलोत द्वारा
लाभार्थी संख्या 1 लाख
लाभार्थी पारंम्परिक निम्न स्तर कारीगर
लाभ धनराशि 5 हजार तथा 10 हजार रुपए।

Rajasthan Vishwakarma Kamgar Kalyan Yojana 2024 Kya Hai ? ( राजस्थान विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना 2024 क्या है? )

राजस्थान विश्वकर्मा कामगार योजना साल 2023 में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा शुरू की गई है, इस योजना के द्वारा पारंपरिक कामगरों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। जिसके माध्यम से वह अपने रोजगार में उन्नति कर सकें दरअसल इस योजना के अंतर्गत शिल्पकार, लोहार, दर्जी, नाई, कुम्हार आदि जोकि अपनी पिछली परंपराओं से कार्य करते हुए आ रहे हैं, उन्हें सरकार पांच – ₹5000 हजार रुपए देगी।

जिससे वह सिलाई मशीन, किट तथा अपने व्यवसाय से संबंधित जरूरी सामग्री खरीद सकें। इस सामग्री के द्वारा उसे अपने पारंपरिक कार्यो को प्रगति दे पाएंगे। जिसके माध्यम से उनकी आय में वृद्धि देखने को मिलेगी। 

    
Rajasthan Vishwakarma Kamgar Kalyan Yojana 2024 Aim ( राजस्थान विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना 2024 का उद्देश्य )

राजस्थान सरकार के द्वारा राजस्थान विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना को शुरू करने का उद्देश्य पारंपरिक कारीगरों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है। जिसके माध्यम से कारीगरों की आय में प्रगति हो सके। इसीलिए सरकार राज्य स्तर पर व्यापार मेलों का आयोजन करेगी। इस मेले को आयोजित करने का उद्देश्य कारीगरों की कलाओं को प्रदर्शित करना है। इससे राज्य स्तर पर बिक्री के माध्यम से कारीगरों की आय में प्रगति देखने को मिलेगी।

  सुकन्या समृद्धि मे 10 वर्ष से कम की बालिका लाभ ले सकती है | Sukanya Samriddhi Yojana

Rajasthan Vishwakarma Kamgar Kalyan Yojana 2024 Benifits ( राजस्थान विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना 2024 के लाभ )

राजस्थान विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना 2024 के अंतर्गत पारंपरिक कारीगरों को मिलने वाले लाभों की जानकारी नीचे दी गई है
• इस योजना के द्वारा निम्न स्तर के कारीगरों को आर्थिक सहायता प्रदान होगी।
• सरकार इन कारीगरों को पांच – पांच हजार रुपए की सहायता देगी। जिससे कारीगर अपने व्यवसाय से संबंधित औजार सामग्री खरीद सकते हैं।
• सरकार के द्वारा कारीगरों की आय में वृद्धि के लिए राज्य स्तर पर व्यापार मेंले का आयोजन किया जाएगा।
• इस मेले के अंतर्गत अपने प्रोडक्ट को प्रदर्शित करने के लिए कारीगरों को ₹10000 तक की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
• इससे निम्न स्तर के व्यवसाय को नया आयाम प्राप्त होगा।
• इस योजना के अंतर्गत राजस्थान राज्य के लगभग 1 लाख कारीगरों को लाभ प्रदान किया जाएगा।
• इस योजना से स्वरोजगार करने का सुनहरा प्रदान किया गया है, इसी के साथ युवा स्वावलंबी भी बनेगा।
• इस योजना के माध्यम से प्राप्त होने वाली धनराशि सीधे कारीगरों के बैंक अकाउंट में प्रदान की जाएगी।

Rajasthan Vishwakarma Kamgar Kalyan Yojana 2024 Eligibility ( राजस्थान विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना 2024 के लिए योग्यता )

राजस्थान कि इस विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना को प्राप्त करने के लिए निम्नलिखित योग्यताएं होनी चाहिए –
• इस योजना के उम्मीदवार को राजस्थान राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।
• योजना के लिए आवेदनकर्ता उम्मीदवार की आयु सीमा 18 से 40 वर्ष होनी चाहिए।
• इस योजना के अंतर्गत आने वाले उम्मीदवार आय कम होनी चाहिए।
• इस योजना में आने वाले उम्मीदवार – लोहार, दर्जी, मोची, कुम्हार, बेलदार, टोकरी बनाने वाले लोग, हस्तकार, शिल्पकार , महिलाएं एवं निम्न वर्ग आदि पारंपरिक कारीगर।

  4 साल कार्यकाल के लिए तीनो सेनाओ मे भारत सरकार द्वारा शुरू की गई नई योजना | Agnipath Yojana

Rajasthan Vishwakarma Kamgar Kalyan Yojana 2024 Documents ( राजस्थान विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना 2024 के दस्तावेज )

     राजस्थान विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना में आवेदन करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता है –
• बैंक पासबुक
• आधार कार्ड
• आय प्रमाण पत्र
• जाति प्रमाण पत्र
• निवास प्रमाण पत्र
• राशन कार्ड
• पासपोर्ट साइज फोटो
• मोबाइल नंबर।

Rajasthan Vishwakarma Kamgar Kalyan Yojana 2024 Online Apply ( राजस्थान विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना 2024 आनलाइन आवेदन )

     यदि आप राजस्थान विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना के लिए पात्र उम्मीदवार हैं, तो आप इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं। इस योजना में आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन है, लेकिन अभी आपको थोड़ा इंतजार करना होगा। क्योंकि अभी तक राजस्थान सरकार के द्वारा इस योजना से संबंधित ऑफिशियल पोर्टल शुरू नहीं किया गया है, जिसके माध्यम से आवेदन की प्रक्रिया को पूर्ण किया जाए। हालांकि राजस्थान सरकार के द्वारा इसे जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। जिसके माध्यम से पात्र उम्मीदवार इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।

1 thought on “इस योजना के माध्यम से सरकार 1 लाख कारीगरो को देगी हजारो रूपए | Rajasthan Vishwakarma Kamgar Kalyan Yojana 2024”

  1. मैं राजस्थान का निवासी हूँ, आपके द्वारा विश्वकर्मा कामगार योजना पर यह लेख, मेरे लिए काफी महत्वपूर्ण रहा धन्यवाद!

    Reply

Leave a Comment