Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana 2024 : मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना मध्य प्रदेश राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई है। इस योजना के माध्यम से शिक्षित युवाओं को औद्योगिक एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में प्रशिक्षण प्राप्त करने का सुनहरा अवसर प्रदान किया गया है। जिससे युवा वर्ग प्रशिक्षण प्राप्त करके अपने पैरों पर खड़ा हो सके।
इस योजना के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी को इस लेख में साझा किया गया है, जिसमें इस योजना से मिलने वाले लाभ तथा पात्रता के बारे में भी बताया गया है।
Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana Overview ( मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना )
योजना का नाम | मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना |
प्रारंभिक वर्ष | 2023 |
प्रकार | राज्य सरकार |
राज्य | मध्यप्रदेश |
नेतृत्व | मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान |
लाभार्थी | शिक्षित युवा |
लाभ | औद्योगिक एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में प्रशिक्षण/ रोजगार/ स्टाइपेंड धनराशि प्रति माह |
Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana Kya Hai ( मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना क्या है? )
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना मध्य प्रदेश राज्य सरकार के द्वारा साल 2023 में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में शुरू की गई। इस योजना के द्वारा शिक्षित युवाओं को औपचारिक शिक्षा के अलावा औद्योगिक एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठित संस्थानों में प्रशिक्षण प्राप्त कराया जाएगा। युवाओं के लिए प्रशिक्षण प्राप्त करने का यह सुनहरा अवसर बिल्कुल फ्री है।
इसी के साथ इस योजना के द्वारा अभ्यर्थियों को स्टाइपेंड की धनराशि भी दी जाएगी। इस योजना के माध्यम से स्टाइपेंड को शिक्षा के अनुसार विभाजित किया गया है। अर्थात मुख्यमंत्री सीखो कमाओं योजना के माध्यम से 12वीं पास को 8000, आईटीआई वालों को 8,500 हजार, डिप्लोमा वालों को 9000 तथा स्नातक एवं उच्च शिक्षा प्राप्त अभ्यार्थियों को 10000 रूपए दिए जाएंगे।
Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana Aim ( मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के उद्देश्य )
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना का उद्देश्य राज्य के शिक्षित युवाओं को रोजगार प्रदान करना है। इस योजना के माध्यम से युवाओं को औद्योगिक तथा व्यवसायिक स्तर पर किस प्रकार कार्य किया जाता है, इसको प्रैक्टिकली सिखाया जाएगा। इस योजना से राज्य में बेरोजगार की दर कम होगी तथा युवा रोजगार करने की ओर प्रेरित होगा।
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना न केवल युवाओं को प्रशिक्षण देगी बल्कि उनको रोजगार दिलाने के लिए भी पूर्ण प्रयत्नशील होगी। दरअसल इस योजना के माध्यम से लाभ उठाने वाले उम्मीदवारों को राज्य सरकार द्वारा कंपनियों में उनकी योग्यता के अनुसार चयनित कराया जाएगा। इसके लिए मध्य प्रदेश की कौशल विकास योजना भी कार्यान्वित होगी।
Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana Benifits ( मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के लाभ )
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के माध्यम से युवा पीढ़ी को मिलने वाले लाभों की जानकारी नीचे दी गई है –
- इस योजना के माध्यम से शिक्षित युवाओं को रोजगार प्राप्त होगा।
- इस योजना के द्वारा युवाओं को औद्योगिक एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में प्रशिक्षण का अवसर प्राप्त होगा।
- इस योजना के द्वारा रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और बेरोजगारी की दर कम होगी।
- इसके माध्यम से मध्य प्रदेश राज्य कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण आयोग के द्वारा प्रमाण पत्र प्राप्त होगा।
- इस योजना के माध्यम से प्रत्येक वर्ष मध्य प्रदेश के लगभग 1 लाख युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
- इन युवाओं को योजना के माध्यम से एक वर्ष में लगभग ₹100000 रुपए वजीफा दिया जाएगा।
- इस स्टाइपेंड धनराशि को शिक्षा के अनुसार, 12वीं उत्तीर्ण के लिए 8 000, आईटीआई के लिए 8,500, डिप्लोमा धारकों के लिए 9000 तथा स्नातक एवं उच्च शिक्षा के लिए 10,000 रूपए निर्धारित की गई है। जो कि प्रशिक्षण के दौरान अभ्यार्थी को प्रतिमाह प्राप्त होगा।
- इस योजना के माध्यम से नवीनतम तकनीक तथा प्रक्रिया के द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा।
- इस योजना के माध्यम से दिया जाने वाला प्रशिक्षण उद्योग उन्मुख होगा।
Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana Eligibility ( मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के लिए योग्यता )
मुख्यमंत्री सीखो कमाओं योजना के लिए पात्र उम्मीदवारों के पास निम्नलिखित योग्यताएं होनी चाहिए-
- इस योजना के लिए आवेदन करने वाला अभ्यार्थी मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए।
- इस योजना के लिए उम्मीदवार की आयु लगभग 18-29 वर्ष होनी चाहिए।
- इस योजना हेतु उम्मीदवार शिक्षित होना चाहिए।
- शिक्षित उम्मीदवार 12वीं पास/आईटीआई /डिप्लोमा/स्नातक एवं उच्च शिक्षा होना चाहिए।
- इस योजना के लाभ हेतु उम्मीदवार किसी भी सरकारी नौकरी से संबंधित ना हो।
Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana Documents ( मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के दस्तावेज )
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज निम्नलिखित हैं –
- आधार कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- शिक्षण प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- फोटो
Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana Online Apply ( मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में कैसे आनलाइन आवेदन करें ? )
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन को निम्नलिखित चरणों के अनुसार कर सकते हैं –
- इस योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सर्वप्रथम इसकी आधिकारिक वेबसाइट को खोलें।
- इस वेबसाइट पर अभ्यार्थी पंजीकरण के बटन को दबाए।
- पंजीकरण से संबंधित सभी दस्तावेजों को ध्यान से रखें।
- पंजीकरण के दौरान मोबाइल नंबर को भरें तथा अन्य सभी जानकारी को भरकर सबमिट करें।
- जिससे मोबाइल नंबर पर एसएमएस प्राप्त होगा, जिसमें यूजर आईडी और पासवर्ड मिलेगा।
- इस यूजर आईडी और पासवर्ड की सहायता से मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के पोर्टल पर लॉगिन करें।
- इसके पश्चात इसमें योजना से संबंधित अपनी जानकारी भरकर सबमिट कर दें।
- इस प्रक्रिया को पूर्ण करने पर ऑनलाइन आवेदन हो जाएगा।