Ladli Laxmi Yojana E-KYC 2024: लाड़ली लक्ष्मी योजना के लिए ई-केवाईसी कैसे करें? जानें पूरी डिटेल्स!

Ladli Laxmi Yojana E-KYC 2024: मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लाडली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत बालिकाओं को जन्म से लेकर 21 वर्ष की आयु होने तक 1,43,000 की आर्थिक सहायता दी जाती है. परंतु सरकार ने अब योजना में बदलाव किया है और बताया है कि इस योजना का लाभ केवल वही बालिका उठा सकती है, जिसने Ladli Laxmi Yojana E-KYC पुरी की हो. अगर आपने लाड़ली लक्ष्मी योजना ई केवाईसी पूरी नहीं की है तो अभी करें. इसके बारे में आपको नीचे आर्टिकल में बताया गया है.

Ladli Laxmi Yojana E-KYC 2024

लाड़ली लक्ष्मी योजना की शुरुआत सन 2007 में हुई थी . लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत बालिकाओं के जन्म से लेकर 21 वर्ष की आयु होने तक मध्य प्रदेश के सरकार 143000 की आर्थिक सहायता देगी. इस योजना के तहत लड़कियों को शैक्षिक और आर्थिक स्थिति में सुधार किया जा सकता है.

इस योजना का लाभ उठाने के लिए बालिकाओं को इसमें ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा. जिसकी जानकारी आपको नीचे इस आर्टिकल में दी गई है. परंतु आवेदन करने से पहले लाड़ली लक्ष्मी योजना के ई-केवाईसी करना बहुत जरूरी है. ई-केवाईसी की प्रक्रिया के बिना आप इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते हैं.

इस योजना के अंतर्गत यह भी जानकारी मिली है कि अब मध्य प्रदेश की सरकार बालिकाओं को 16 वर्ष पूरे होने पर उनके आगे की पढ़ाई का खर्चा भी उठाएगी. मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा शुरू किए गए लाडली लक्ष्मी योजना राज्य में अहम भूमिका निभा रही है. अब इसमें यह खास बात है कि इस योजना को भी 16 वर्ष हो चुके हैं और मध्य प्रदेश सरकार ने घोषणा की है कि बालिका के 16 वर्ष आयु होने के बाद उसकी पढ़ाई का खर्चा भी सरकार उठाएगी।

  Rajasthan Tarbandi Yojana 2024: सरकार ने जानवरों से फसलों की रक्षा के लिए बाड़ लगाने पर 50% सब्सिडी का ऐलान किया
योजना का नामLadli Laxmi Yojana EKYC
इनके द्वारा शुरू की गयीराज्य सरकार द्वारा
लाभार्थीराज्य की बालिकाएं
विभागमहिला एवं बाल विकास विभाग
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटhttp://ladlilaxmi.mp.gov.in/
Ladli Laxmi Yojana

लाड़ली लक्ष्मी योजना के लाभ

  • लाड़ली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत बालिकाओं को 143000 की आर्थिक सहायता दी. जिससे वह अपनी शिक्षा के क्षेत्र में सुधार कर सकेगी।
  • योजना के अंतर्गत पंजीकृत बालिकाओं को कक्षा 6 में प्रवेश करने पर ₹2000, कक्षा 9 में प्रवेश करने पर ₹4000 कक्षा 11वीं प्रवेश करने पर ₹6000 और कक्षा 12वीं में प्रवेश करने पर ₹6000 की छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है.
  • लाड़ली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत बालिकाओं को स्नातक में प्रवेश लेने पर ₹25000 दो किस्तों में आर्थिक सहायता के रूप में दिए जाते हैं.

लाड़ली लक्ष्मी योजना के लिए पात्रता

  • लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ उठाने के लिए बालिका के माता-पिता मध्य प्रदेश के मूल निवासी होने चाहिए।
  • बालिका का जन्म 1 जनवरी 2006 या उसके बाद का होना चाहिए।
  • बालिका स्थानीय आंगनबाड़ी केंद्र में पंजीकृत होनी चाहिए।
  • बालिका के माता-पिता आयकर दाता नहीं होने चाहिए।

Ladli Laxmi Yojana E-KYC करने की प्रक्रिया

अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको ई केवाईसी करना बहुत जरूरी है. ईकेवाईसी के बिना आप इस योजना का लाभ नहीं उठा पाएंगे। अगर आपको ई केवाईसी करना है तो इसके बारे में आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप बताया गया है.

  1. Ladli Laxmi Yojana E-KYC करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://samagra.gov.in/ पर जाना होगा।
  2. अब आपको होम पेज पर ‘समग्र प्रोफाइल अपडेट करे’ का विकल्प दिखाई देगा।
  UP Kisan Uday Yojana 2024: फ्री सोलर पंप के लिए सरकारी आवेदन कैसे करें?
Ladli Laxmi Yojana E-KYC
  1. इसी विकल्प के अंदर आपको ई केवाईसी का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना है.
  2. अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जिसमें आपको अपने समग्र आईडी और कैप्चा दर्ज करना है। और खोजे के बटन पर क्लिक कर देना है.
  3. इसके बाद अपने व्यक्तिगत जानकारी कंफर्म करके ‘आगे बड़े’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  4. अब आपको अपने आधार कार्ड के नंबर दर्ज करने हैं और OTP के बटन पर क्लिक करना है.
  5. क्लिक करने के बाद आपके आधार कार्ड से जुड़े हुए नंबर पर OTP आएगा,जिसे आपको दर्ज करना है.
  6. ओटीपी दर्ज करने के बाद आपको ‘स्वीकार करें’ कि ऑप्शन पर क्लिक कर देना है.
  7. अब आपको पूछी गई जानकारी भरनी है और दस्तावेज अपलोड करने हैं.
  8. अब आपको फॉर्म को पूरी तरह से भरने के बाद अब ‘ग्राम पंचायत को अनुरोध भेजें’ के विकल्प पर क्लिक करें।
  9. अब आपके सामने एक सक्सेस का मैसेज आएगा जिसमें 9 अंकों की रिक्वेस्ट आईडी होगी। जिसे आपको नोट कर लेना है.

इस तरह आपके Ladli Laxmi Yojana E-KYC की प्रक्रिया पूरी होती है. और यह 1 से 2 दिन में अपडेट हो जाएगी।

आधिकारिक वेबसाइट यहां क्लिक करें
अप्लाई ऑनलाइन यहां क्लिक करें

Leave a Comment